मुख्य अभियंता ने उत्कृष्ट उपभोक्ता सेवा प्रदान करने के गुर बताएं
दुर्ग, 26 नवंबर 2024 – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र में नवनियुक्त 24 कनिष्ठ अभियंताओं के लिए क्षेत्रीय मुख्यालय के सभागार में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री एम. जामुलकर, अधीक्षण अभियंता श्री एस.मनोज, अधीक्षण अभियंता वृत्त श्री ए.के.लखेरा एवं अधीक्षण अभियंता षहर वृत्त श्री तरुण कुमार ठाकुर द्वारा नवनियुक्त कनिष्ठ अभियंताओं का स्वागत कर उन्हें कंपनी की कार्यशैली के विषय में विस्तार से बताया गया। मुख्य अभियंता ने नवनियुक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें विश्वास है कि आप हमारी टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आपकी ऊर्जा और उत्साह से दुर्ग क्षेत्र की टीम को और भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग में कार्य करना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन आपको इन चुनौतियों का सामना धैर्यपूर्वक करना है। उन्होंने कहा कि कंपनी की पहली प्राथमिकता उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट विद्युत सेवा प्रदान करना है। हमें उम्मीद है कि आप सभी पॉवर कंपनी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और पूरे लगन, समर्पण एवं ईमानदारी के साथ उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवा प्रदान कर कंपनी का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता श्री ए.के.लखेरा ने नये कनिष्ठ अभियंताओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए धैर्य एवं सतर्कता के साथ उपभोक्ता सेवा में जुटने के गुर बताये। अधीक्षण अभियंता श्री तरुण कुमार ठाकुर ने सभी कनिष्ठ अभियंताओं का स्वागत करते हुए उन्हें मैदानी क्षेत्रों में कार्य करने के तरीकों के विषय में विस्तार से समझाया। उन्होंने कनिष्ठ अभियंताओं से कहा कि किसी भी परिस्थिति में धैर्य बनाएं रखना है एवं उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत सेवा प्रदान करना पहली प्राथमिकता में रखना है। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता श्रीमती अनसुईया ठाकुर, प्रकाशन अधिकारी श्रीमती माया चन्द्राकर एवं कार्यालय सहायक श्रेणी एक श्रीमती लिसी बी जार्ज उपस्थित रहीं।
उल्लेखनीय है कि 23 अक्टूबर 2024 को छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज मुख्यालय, डंगनिया रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा तीनों कंपनियों के लिए चयनित 375 कनिष्ठ यंत्रियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया था। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के 129, डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के 229 तथा जनरेशन कंपनी के लिए 17 कनिष्ठ यंत्रियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया गया है। जिनमें से 24 कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति दुर्ग रीजन में हुई है। अभी समस्त नवनियुक्त कनिष्ठ अभियंताओं को छः महिने तक प्रशिक्षण दिया जाना है। दुर्ग रीजन में अर्जुन्दा वितरण केंद्र मंे सर्व कुमारी/ श्रीमती/श्री आकाशदीप कुर्रे, दारगांव वि.के. में सारिका प्रजापति, डौंडीलोहारा वि.के. में कविता साहू, जेवरतला वि.के. में नीलम, मारो वि.के. में अक्षय कुमार कहार, अंधियारखोर वि.के. में मनीश जोशी, बालसमंुद वि.के.में समीर कामड़े, दाढ़ी वि.के. में नूतन कुमारी, थानखम्हरिया वि.के. में सुयश कुमार साहू, साजा वि.के. में आर्या साहू, नेहरु नगर जोन में ओसीन देवांगन, रिसाली जोन में लक्ष्मी देवी साहू, भिलाई-चरोदा जोन में भावना साहू, अमलेश्वर वि.के.में जयश्री साहू, जामगांव(आर) वि.के.में ऋचा साहू, स्काडा भिलाई में बबीता देवांगन, नोमित ठाकुर एवं दीक्षा, परियोजना संभाग दुर्ग में श्वेता वर्मा, हेमंत कुमार एवं दामिनी ठाकुर, बघेरा जोन में राकेश कुमार देवांगन, स्टोर भिलाई में संध्या रानी देवांगन एवं सीटीएल संभाग भिलाई में पूनम साहू की पदस्थापना की गई है।
समाचार क्र.- 43/2024
Regard’s