भिलाई ( ट्विन सिटी)-न्यू प्रेस क्लब का भिलाई के पदाधिकारी द्वारा सदस्य गणों को दीपावली की उपलक्ष पर एवं आज धनतेरस पर सदस्य गणों को उपहार दिया गया न्यू प्रेस क्लब आफ भिलाई अपने सदस्यों का सम्मान करने से कभी पीछे नहीं हटी है सदस्य भी इस उपहार पाकर गदगद हो गए हैं कारण यह है कि हम जिस क्षेत्र में काम करते हैं उसे क्षेत्र का से यदि हमें एक पेन भी प्राप्त होता है तो वह सम्मानजनक होता है आज उसे सम्मान को महसूस किया बालाजी 36 न्यूज़( वेब पोर्टल)के संपादक तापस सान्याल वे अपना अनुभव बताते हुए कहे कि मैं तहे दिल से न्यू प्रेस क्लब भिलाई के अध्यक्ष की टी सूर्या राव महासचिव खिलावन सिंह चौहान एवं कार्यालय सचिव रमेश भगत के साथ-साथ न्यू प्रेस क्लब के सभी सदस्यों का धन्यवाद करता हूं आपने जो आज सम्मान दिया वह जीवन भर याद रहेगा