New OTT Releases: भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर सीजफायर हो गया। देश जंग के माहौल के बीच अब राहत की सांस ले रहा है। इसी के बीच मई महीने का नया हफ्ता बुद्ध पूर्णिमा के साथ सोमवार को शुरू हो गया है। 12 मई से 18 मई के इस नए हफ्ते में OTT के पिटारे में 9 नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। इनमें जैकलीन फर्नांडिस की ‘है जुनून’ सीरीज से लेकर ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स द वॉर ऑफ द रोहिरिम’ तक शामिल है। राजकुमार राव और वामिका गब्बी की ‘भूल चूक माफ’ भी इसी हफ्ते रिलीज की तैयारी कर रही है, लेकिन फिलहाल कोर्ट ने इस पर रोक लगा रखी है। मामला अचानक थिएटर रिलीज कैंसिल करने का है। ऐसे में अगर इजाजत मिलती है तो यह फिल्म इसी हफ्ते ओटीटी पर हम सभी का मनोरंजन करेगी। बहरहाल, आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन सी 9 फिल्में और वेब सीरीज OTT पर धूम मचाने आ रही हैं-‘है जुनून’ एक म्यूजिकल ड्रामा सीरीज है, जिसकी कहानी मुंबई के प्रतिष्ठित एंडरसन कॉलेज की है। कहानी में दो स्टूडेंट्स क्लब हैं- मिसफिट्स और सुपरसोनिक्स। इन क्ल्ब्स को उनकी मेंटर पर्ल (जैकलीन फर्नांडिस) और गगन आहूजा (नील नितिन मुकेश) लीड कर रहे हैं। दोनों क्लब्स के बीच खिताबी जंग छिड़ी हुई है। जैसे-जैसे कंपीटिशन बढ़ता है, स्टूडेंट्स और मेंटर अपनी-अपनी महत्वाकांक्षा और खुद की तलाश की राह में भी आगे बढ़ते हैं। इस वेब सीरीज में जैकलीन और नील नितिन मुकेश के अलावा सुमेध मुदगलकर, सिद्धार्थ निगम और बोमन ईरानी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ‘है जुनून’ वेब सीरीज 16 May को OTT प्लेटफॉर्म Jio Hotstar पर रिलीज हो रही है।








मई के इस नए हफ्ते में 12 मई से 18 मई के बीच ओटीटी पर 8 एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं। हालांकि, 16 मई को रिलीज की तैयारी कर रही ‘भूल चूक माफ’ पर अभी संकट के बादल हैं। कोर्ट ने फिलहाल इस पर रोक लगा रखी है।
ओटीटी को पहचान दिलाने वाली सीरीज
जिस वेब सीरीज के बारे में यहां जिक्र किया जाए उसे 6 साल पहले 2018 में रिलीज किया गया था। क्राइम थ्रिलर के तौर पर ये सबकी फेवरेट मानी जाती है। 8 एपिसोड वाली इस सीरीज में दिखाया गया है कि एक इंसान कैसे जुर्म की दुनिया में अपना साम्राज्य बनाकर शोहरत हासिल करता है।
12 से 18 मई 2025 का हफ्ता ओटीटी लवर्स के लिए काफी खास होने वाला है।मरनमास (Maranamass) का थ्रिलर, भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf) की रोमांटिक कॉमेडी, है जुनून (Hai Junoon) का म्यूजिकल ड्रामा, और डियर होंगरांग (Dear Hongrang) का रहस्यमयी रोमांस भरी ये फिल्में और सीरीज नेटफ्लिक्स (Netflix), प्राइम वीडियो (Prime Video), जियोहॉटस्टार (JioHotstar), और सोनीलिव (SonyLIV) पर रिलीज होने जा रही हैं। इस हफ्ते की ओटीटी रिलीज लिस्ट में हर मूड के लिए कुछ है।