सुल्तानपुर: में एक युवक ने अपनी चाची काे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. 25 वर्षीय एक युवक ने अपनी चाची को सिल-बट्टे से कुचलकर और चाकुओं से गोदकर मार डाला है. घटना के बाद घर पहुंचे मृतका के पति ने कादीपुर थाने में अपने भतीजे आरिफ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अल्ताफ की 30 वर्षीय पत्नी सुफीना शुक्रवार दोपहर को अपने घर पर अकेली थी. तभी आरोपी ने उसपर चाकू से वार कर दिया और फिर सिल-बट्टे से उसे कुचल दिया. पुलिस ने बताया कि अल्ताफ जब फेरी लगाकर अपने घर पहुंचा तो सुफीना खून से लथपथ जमीन पर मृत पड़ी थी.
अल्ताफ ने आरोप लगाया कि आरिफ के इरादे उसकी पत्नी के प्रति अच्छे नहीं थे. जब अल्ताफ घर लौटा तो कथित तौर पर उसका भतीजा चाकू लेकर घर से बाहर भाग रहा था. मृतका के पति की तहरीर पर आरिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.