बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है, वहीँ विधानसभा निर्वाचन 2023 के कार्याे में लापरवाही बरतने वालों पर कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है, बिना पूर्व सूचना के निर्वाचन डयूटी से अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस. एल्मा ने प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र बेमेतरा कपिल कुशवाह सहित पांच शिक्षकों रामचन्द्र ध्रुव शिक्षक (एल.बी.) शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कटई, नन्द कुमार मरावी सहायक शिक्षक (एल.बी.) शासकीय प्राथमिक शाला खेड़ा, बुधारूराम गंधर्व शिक्षक (एल.बी.) शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला झाल, विकाखंड नवागढ़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
इसी प्रकार कन्हैयाराम तेली शिक्षक (एल.बी.) शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहतरा, विकासखंड साजा और निकेश कुमार लहरे सहायक शिक्षक (एल.बी.) शासकीय बालक प्राथमिक शाला खाम्ही विकासखण्ड बेमेतरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जिसका आदेश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बेमेतरा से जारी किया। जारी आदेश में कपिल कुशवाह प्रबंध जिला उद्योग केन्द्र को निलंबन अवधि में मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय बेमेतरा रहेगा। इसी प्रकार नवागढ़ विकास खंड के निलंबित शिक्षकों का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नवागढ़ रहेगा। इसी प्रकार साजा ओर बेमेतरा के निलंबित शिक्षकों का मुख्यालय कार्यालय शिक्षा अधिकारी विकासखंड साजा और बेमेतरा रहेगा। सभी को निलंबन अवधि में नियमानुसार निर्वाह भात्ता की पात्रता होगी।