बीजापुर। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सालियों का आतंक जारी है, नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर के शक में एक ग्रामीण का अपहरण कर उसे मौत के घाट उतार दिया है. हत्या के बाद शव को जंगल में फेंक कर वहां पर्चा छोड़ फरार हो गये हैं। बताया जा रहा है कि 2 साल पहले नक्सलियों ने उक्त युवक के बेटे की भी हत्या की थी।
पुलिस ने बताया कि, उसूर ब्लॉक के इलमिडी थाना क्षेत्र के आइपेंटा निवासी धुर्वा धमैया पिता किस्तैया नक्सली रविवार को अगवा कर अपने साथ ले गए थे। सोमवार को आइपेंटा के जंगल पहाड़ में ग्रामीण धमैया का शव पड़ा मिला। शव के पास नक्सली पर्चा मिला है। जिसमें ग्रामीण पर पुलिस मुखबिर का आरोप लगाकर हत्या करने की बात लिखी हैं।
परिजनों ने थाना में हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं। एएसपी चन्द्रकान्त गोवर्णा ने बताया कि वर्ष 2020 में मृतक ग्रामीण धुर्वा धमैया के बेटे रमेश धुर्वा की भी नक्सलियों ने हत्या कर दी थी।