नगर निगम दुर्ग व संघर्ष एक जीवन समिति के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर दिवस का आयोजन


भिलाई :- कल दिनांक 15. 4.25 को नगर निगम दुर्ग और संघर्ष एक जीवन समिति के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर दिवस का आयोजन दुर्ग के होटल कैंबियन में किया गया। एक दिवसीय कार्यशाला और सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रथम सत्र में विधायक माननीय देवेंद्र यादव जी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि अब समय आ गया है कि समाज के सभी वर्गों को विकास की मुख्य धारा में जोड़ना होगा, विशेष रूप से इस ट्रांसजेंडर समुदाय को आगे लाने के लिए समाज के सभी वर्गों को प्रयास करना होगा। उन्होंने इस बात का आश्वासन दिया कि वह हमेशा इस समुदाय के साथ थे, हैं और रहेंगे और जब भी जिस तरह की आवश्यकता होगी अपनी भागीदारी से कार्य को संपादित करेंगे। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र की मुख्य अतिथि दुर्ग नगर निगम की महापौर श्रीमती अलका वाघमार ने अपनी गरिमामय उपपस्थिति से पूरे सभागार में उपस्थित किन्नरों के समुदाय को संबोधित किया। और कहा कि प्राचीन काल में महाभारत काल में अपने अज्ञातवास के दौरान अर्जुन ने बृहन्नला के रूप में, जो की एक किन्नर थी, द्रोपदी को नृत्य संगीत की शिक्षा दी ,अर्थात प्राचीन काल से ही किन्नर को समाज में समान रूप से देखा जाता था और उनकी भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती थी और जब आज विकास के दौर में महिलाएं आगे बढ़ रही है तो इस समुदाय को भी आगे लाना होगा। उनके प्रति अभी समाज की मनोवृत्ति में काफी परिवर्तन आया है और हम उम्मीद करते हैं कि अगर समाज के सभी लोगों में एक मानसिक परिवर्तन और सद्भाव उनके प्रति दिखाई देता है जो अब दिखने लगा है। तो यह समुदाय भी विकास की मुख्य धारा में खुद को जोड़ पाएगा। इस पूरे कार्यक्रम को संघर्ष एक जीवन समिति के बैनर तले डॉक्टर सुचित्रा शर्मा और कंचन सेंद्रे द्वारा संपादित किया। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अर्चना झा और उनके महाविद्यालयीन परिवार के सदस्यों ने सक्रिय रूप से भागीदारी निभाई।









कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में देहरादून से ट्रांस स्क्रीन नताशा ने अपना उद्बोधन दिया और कहा कि आगे बढ़ने के लिए स्त्री पुरुष का होना जरूरी नहीं है ट्रांस भी अगर ठान ले तो निश्चित रूप से वह आगे बढ़ सकती है। रायपुर से संकल्प मितवा समिति की ओर से विद्या राजपूत और रवीना बारिहा ने भी अपना उद्बोधन दिया और ट्रांस समुदाय को प्रेरित किया कि वह अपनी स्थिति का आकलन करें और आगे बढ़े।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दुर्ग बेमेतरा बालोद और रायपुर से लगभग 40 ट्रांसजेंडरों ने सहभागिता की। विशेष रूप से विकास, हसीना, चांद, उसने सक्रियता से भाग लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से डॉक्टर अर्चना झा प्राचार्य श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, डॉ अमरनाथ शर्मा प्रोफेसर बोरी कॉलेज, डॉ लक्ष्मी वर्मा, डॉ मंडल, डॉ चंदन राठौर , श्रीमती मंजू दुबे, श्री राकेश नागदेव, डॉक्टर शैलजा सिंह,श्रीमती अमरजीत बिरदी, सुभाष पांचाल डॉक्टर रक्षा सिंह ने सहयोग प्रदान किया। ट्रांसजेंडर जीवन की जीवंत प्रस्तुति श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बेहद मार्मिक प्रस्तुति के साथ पूरे सभागार को द्रवित कर दिया। कार्यक्रम में पुलिस काउंसलर डॉक्टर अंजना श्रीवास्तव, करियर एंड मेडिकल काउंसलर डॉ आभा शशि, सविता पांडे ,उर्मिला पाठक और राकेश विश्वकर्मा के साथ बहुत सारे ट्रांसजेंडर और सामान्य समुदाय के लोग तथा महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर सुषमा के द्वारा किया गया।

संघर्ष एक जीवन समिति द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर डे के अवसर पर विभिन्न संस्थाओं ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। इस कार्यक्रम में मितवा समिति, रायपुर से विद्या राजपूत, साहस प्रोजेक्ट से रवीना बरीहा, जीवन रेखा फाउंडेशन से प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रतीक पाठक और प्रबंधक विकास मेश्राम, तथा दलित बहुमुखी संस्था से अध्यक्ष सचिन खरे मुख्य रूप से उपस्थित थे। यह आयोजन ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों और जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *