दुर्ग, 16 जनवरी 2025/ माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली एवं राज्य शासन के निर्देश के अनुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह- 2025 का आयोजन कर आम जनता को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में परिवहन विभाग दुर्ग द्वारा शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग में 16 जनवरी 2025 को सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अरविंद एक्का, अपर कलेक्टर, दुर्ग द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया कि आप सभी युवा है, आगे जीवन में बहुत कुछ करना है, जीवन बहुमूल्य है, फलतः सभी ड्राईविंग लायसेंस बनवाये एवं यातायात नियमों का पालन करते हुए एक जिम्मेदार नागरिक का परिचय देवें। विशिष्ठ अतिथि एस.डी.एम. दुर्ग श्री हरवंश सिंह मिरी ने कहा कि आप सभी युवा देश का भविष्य है, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से दुर्घटना होने की संभावना होती है, सुरक्षित वाहन चलावें, स्टण्ड करने से बचें। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री एस.एल. लकड़ा ने कहा कि वाहन चलाते समय स्वयं की सुरक्षा को ध्यान में रखे, हेलमेट, सीट बेल्ट एवं यातायात नियमों का पालन करने की अपील किया गया है तथा युवाओं को नशा पान से दूर रहकर अपना भविष्य बनाने पर जोर दिया। परिवहन निरीक्षक श्री विष्णु प्रसाद ठाकुर ने दुर्ग जिला एवं छत्तीसगढ़ राज्य में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यातायात नियमों एवं संयमित गति से वाहन चलाने तथा यातायात नियमों का विस्तार से अवगत कराया गया। परिवहन निरीक्षक श्री विकास शर्मा ने कहा कि चलानी कार्यवाही से बचने के लिए हेलमेट न पहने अपितु स्वयं की सुरक्षा व सुगम यातायात के लिए पहने, हेलमेट पहनने की आदत बनावे व दूसरों को भी प्रेरित करे, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करे, जेब्रा क्रॉसिंग, ओवर स्पीड, बाईक पर तीन सवारी चलने से बचें। डॉ. शशीनाथ झा, प्रभारी प्राचार्य द्वारा भी सावधानीपूर्वक निर्धारित गति पर वाहन चलाने लायसेंस बनवाने की अपील किया गया एवं सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाये जा रहे जागरूकता अभियान की सराहना किया। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिनके लायसेंस नहीं बने हुए थे, उनका लर्निंग लायसेंस बनाया गया। जागरूकता कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री एस.एल. लकड़ा, परिवहन निरीक्षक श्री विष्णु प्रसाद ठाकुर, परिवहन निरीक्षक श्री विकास शर्मा, सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री सुभाष बंजारे, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय श्रीमती मुग्धा साहू एवं श्री तरूण कुमार साहू सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।