रायपुर। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रही हैं. राजनीतिक दिग्गजों का फिर से दौरा शुरू हो गया है। इस दौरान मायावती सक्ति और बिलासपुर जिले में चुनावी सभा करेंगी.
मायावती का कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपना पूरा जोर लगा रहे है। आज सक्ति के हसौद और बिलासपुर में चुनावी सभा करेंगी. मायावती सुबह 11.35 बजे विशेष विमान से बिलासपुर पहुचेंगी. 12.30 में हसौद में सभा को संबोधित करेंगी. उसके बाद दोपहर 2.10 बजे बिलासपुर के साइस कालेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. सभा के बाद शाम 4.00 बजे मायावती लखनऊ के लिए रवाना होंगी.