सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ राष्ट्रस्तरीय ‘प्रज्ञोत्सव’ का रंगारंग समापन


भिलाई – कृष्णा पब्लिक स्कूल, नेहरू नगर, भिलाई में राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे दस दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रज्ञोत्सव का समापन समारोह हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत से हुआ। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छों द्वारा किया गया। आज का यह कार्यक्रम विशेष रहा क्योंकि दस दिवसीय इस कार्यक्रम में विभिन्न कलाओं में अपनी कला का श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों ने आज अपनी प्रस्तुति फिर से दी तथा उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत किया गया। प्रज्ञोत्सव के समापन समारोह व कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर कत्थक ग्रुप डॉस विविध ग्रुप द्वारा नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसी क्रम में कृष्णा म्यूजिक एण्ड आर्ट कालेज, नेहरू नगर द्वारा कृष्ण की महिमा पर आधारित विभिन्न नृत्यों व संगीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। वहीं दूसरी ओर कृष्णा म्यूजिक कॉलेज के संगीतकारों ने भजन की प्रस्तुति भी दी विभिन्न वाद्य यंत्रों व गायिकी द्वारा एक के बाद एक विविध राग व तालों की एक लड़ी में पिरोकर संगीत की मनोहारी माला पेश की। संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान नवरसों की गंगा बहती रही।


मुख्य अतिथि संस्था के चेयरमैन श्री एम. एम. त्रिपाठी जी ने कृष्ण जन्माष्टमी के सुअवसर पर उपस्थित छात्रवृंद, शिक्षकगण व अतिथियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आज हम महानायक का जन्मदिवस मना रहे हैं जिन्होंने जीवनपर्यंत समाज के उत्थान हेतु एवं धर्म की स्थापना के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया, सदैव कर्म की शिक्षा देने वाले उस महानायक की स्तुति प्रज्ञोत्सव के माध्यम से विभिन्न राज्यों से आए हुए प्रतिभाशाली कलाकारों एवं निर्णायकगण आप सभी को मैं कोटि-कोटि धन्यवाद व बधाई देता हूँ कि आप निरंतर अपने जीवन में अपने संस्कारों के साथ आगे बढ़ें एवं भारतीय संस्कृति को जीवित रखें। उन्होंने प्राचार्या सहित समस्त कृष्णा पब्लिक स्कूल टीम को इस सफल आयोजन हेतु बधाई दी और कहा कि यही छात्र अपनी उत्कृष्ट

कला का प्रदर्शन कर विश्व में भारत का नाम रौशन करेंगे। कृष्ण जन्माष्टमी व प्रज्ञोत्सव के समापन अवसर पर विद्यालय के वाइस चेयरमैन श्री आनंद कुमार त्रिपाठी जी ने कार्यक्रम की सफलता पर कृष्णा पब्लिक स्कूल के समस्त स्टाफ, प्रिंसिपल व उनकी टीम स्पिरिट को बधाई देते हुए अध्यात्म और कला के इस संगम को राष्ट्रीय स्तर पर अति उच्च स्तरीय कार्यक्रम कहकर सराहना की और कलाकारों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।

प्राचार्या सविता त्रिपाठी ने प्रज्ञोत्सव को भविष्य में और वृहद् रूप में प्रस्तुत होने की बात कहते हुए कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य ही कलाकारों को अपनी उत्कृष्ट कला को प्रस्तुत करने हेतु मंच प्रदान करना और उन्हें अपने लक्ष्य तक पहुँचाने में सहायक सिद्ध होना है।

डायरेक्टर श्री आलोक त्रिपाठी जी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कलाकारों को अपने शिखर तक पहुँचाने हेतु बधाई दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के अनुशासित वालेंटियर्स ने अपने कार्य के प्रति लगन व कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया। उनका कार्य के प्रतिसमर्पण, निष्ठा व लगन रूपी गुण भविष्य में समाज को कर्तव्यपरायण नागरिक प्रदान करेगा।

प्रज्ञोत्सवों में विभिन्न कलाओं के विजेता कलाकारों को कार्यक्रम के समापन दिवस पर पाँच लाख तक की नगद राशि प्रदानकर सम्मानित किया गया। प्रज्ञोत्सव में बेस्ट परफारमेंस हेतु स्पेशल कृष्णा अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

प्रज्ञोत्सव के इस कार्यक्रम में की बोर्ड में उत्कर्ष रॉऊत, अर्याश खरे, वोकल में कार्तिका तिवारी, श्रीजा दलाल, तबला में खिलेश्वर साहू, महक मित्तल (कारोक, सिंगिंग) शानवी अग्रवाल (कत्थक), मृदुल (वैस्टर्न), दिव्यांशी शमल (ओडिसी), मानसी नायक (भरतनाट्यम), प्रमय व पृथ्वी (डुएट) आदि प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कृष्णा अवार्ड से सम्मानित किये गये विजेता रहे वोकल में शाश्वत पांडे, एन. आकांक्षा (डॉस में), ग्रुप बैंड युगान्तर पब्लिक स्कूल और ग्रुप डॉस में गोंदढ, बिलासपुर। इसके अलावा भी डी.पी.एस., दुर्ग (ग्रुप वोकल), द मार्टल क्रू (ग्रुप वेस्टन डॉस), डी.पी.एस., रिसाली (ग्रुप फोक डॉस), मायरा पेरी (क्लासिकल) और प्रज्ञोत्सव सम्मान में विशेष रूप से पंकज साहू और किशन साहू को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से संस्था के चेयरमैन श्री एम. एम. त्रिपाठी, वाइस चेयरमैन श्री आनंद कुमार त्रिपाठी, सचिव श्री प्रमोद कुमार त्रिपाठी, प्राचार्या श्रीमती सविता त्रिपाठी, डायरेक्टर श्री आलोक त्रिपाठी, श्रीमती कृष्णा मैडम, श्रीमती कुंजलता मैडम, श्रीमती स्नेहलता त्रिपाठी, वाइस प्रिंसिपल श्रीमती रीता थॉमस, सीनियर मिस्ट्रेस श्रीमती शिल्पी त्रिपाठी तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

मंच संचालन में शाला की शिक्षिकाएँ श्रीमती सुनीता त्रिपाठी, श्रीमती स्वाति जॉन अपने मुखोद्‌गार द्वारा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाती रहीं।

नृत्य व कला के शिक्षकों की मेहनत इस कार्यक्रम के मंचन में रंग लाया है। श्रीमती ज्योति शर्मा, श्री प्रकाश उमरे, श्रीमती धनेश्वरी साहू, श्री भूपेन्द्र साहू, श्रीमती गर्विता दत्ता, श्री अजीत बैनर्जी एवं अन्य शिक्षकगण पूरे कार्यक्रम को आकर्षक व रोचक बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *