सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग (सीएसआर) द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत, देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत 5000 से भी अधिक राष्ट्रीय ध्वज “तिरंगा” का वितरण किया जा रहा है। संस्कृति मंत्रालय, इस्पात मंत्रालय, बीएसपी-सीएसआर के निर्देशों के तहत स्वतंत्रता दिवस और हर घर तिरंगा अभियान के उपलक्ष्य में भारतीय डाक विभाग से 5000 राष्ट्रीय ध्वज खरीदे गए। इसे आगे वितरण के लिए विभिन्न विभागों को वितरित किया गया।
इस अभियान के तहत प्रत्येक नागरिक को अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। पिछले साल भी भारत सरकार द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया गया था। राष्ट्रीय ध्वज “तिरंगा” का वितरण संयंत्र के विभिन्न विभागों व विद्यालयों में किया जा रहा है। जिसके तहत आज 13 अगस्त को 2024 को सीएसआर विभाग द्वारा, रावघाट में 200, राजहरा / आईओसी में 700, नंदिनी खदान समूह में 100, हिर्री माइंस में 100, केटीआर में 100, शिक्षा विभाग में 1500, भिलाई इस्पात विकास विद्यालय (बी.आई.वी.वी) में 1500, नगर सेवाएं विभाग (टीएसडी) में 100, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में 100, सी आई एस एफ में 100, आईएस एवं सीएलसी में 100 तथा अग्निशमन सेवाएँ विभाग में 100 राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया है।
इस तरह शिक्षा विभाग में कुल 3000 राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया गया। साथ ही रावघाट माइंस में 200, राजहरा माइंस, हिर्री माइन्स एवं नंदनी माइंस में कुल 1000 राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग, सीआईएसएफ, आईआर एवं सीएलसी, अग्निशमन विभाग व ऑफिसर्स एसोसिएशन आदि विभागों में 100-100 तिरंगे का वितरण किया गया। इसी कड़ी में भिलाई इस्पात विकास विद्यालय के छात्र/छात्राओं तथा स्टाफ को भी राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया गया। साथ ही कर्मचारियों को राष्ट्रीय ध्वज के वितरण हेतु, चिकित्सा विभाग को भी निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा राष्ट्रीय ध्वज सौंपा गया।
हर घर तिरंगा अभियान के अनुपालन में, सेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी संयंत्र के कार्यपालक निदेशकों सहित इस्पात बिरादरी के वरिष्ठ अधिकारियों के आवासों में भी राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ लहरा रहा है। इसके अतिरिक्त बीएसपी के अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य सदस्यों के आवासों के लिए भी राष्ट्रीय ध्वज “तिरंगा” का वितरण किया गया है।
भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग का यह प्रयास समस्त कार्मिकों, शालेय छात्र/छात्राओं एवं नागरिकों के मन में देशप्रेम की भावना बढ़ाना और देशप्रेम के लिए जागरूक करना है। साथ ही राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान की भावना पैदा करना है। जिससे हर देशवासी अपने देश की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रह सके।