आईपीएल 2025 के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तान नाम से आया मेल, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क


अहमदाबाद। IPL 2025: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को लेकर सनसनीखेज धमकी मिली है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बीच गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) के ईमेल पर एक धमकी भरा मेल आया, जिसमें लिखा गया कि स्टेडियम को बम से उड़ा दिया जाएगा। यह मेल ‘पाकिस्तान’ के नाम से भेजा गया, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत हरकत में आते हुए जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्टेडियम और आसपास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।









सूत्रों के मुताबिक, यह धमकी ऐसे समय पर आई है जब आने वाले हफ्तों में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दो अहम मुकाबले खेले जाने हैं. इसे देखते हुए स्टेडियम और आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है.

गुजरात पुलिस और साइबर क्राइम टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ईमेल की स्रोत की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि वे मेल की ट्रेसिंग कर रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि इसे कहां से और किसने भेजा है.

GCA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वे लगातार पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के संपर्क में हैं और स्टेडियम में सभी सुरक्षा मानकों को पुख्ता किया जा रहा है. इसके अलावा BCCI और IPL की आयोजन समिति को भी इस मामले की जानकारी दे दी गई है. पुलिस ने आश्वस्त किया है कि धमकी की सच्चाई की पूरी जांच की जा रही है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हर संभव तैयारी की जा रही है.

14 और 18 मई को होने हैं मैच
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 मई को गुजरात टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला होना है. वहीं 18 मई को गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स का मैच है. नरेंद्र मोदी स्टेड‍ियम दुन‍िया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेड‍ियम है, जिसकी दर्शक क्षमता 1 लाख 32 हजार है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *