बारिश में खुली नगर पंचायत की जल निकासी के दावों की पोल, जगह-जगह जलभराव और गंदगियों का आलम


रायगढ़।  सरिया में मानसून की पहली बारिश ने नगर पंचायत के साफ-सफाई के दावों की पोल खोल दी। नालियों की सफाई ना होने से बारिश का पूरा पानी सड़क को ही नाली का रूप दे दिया है। इतना ही नहीं नालियों के जाम कचरे पूरी सड़क पर फैलने के साथ किनारे की दुकानों में भी घुस गई है। चौतरफा जिंदगी से लोगों का निकलना दूभर हो गया।


पहली ही बारिश में नगर पंचायत सरिया की व्यवस्था में कुछ ऐसा नजारा पेश किया। लोग पंचायत प्रशासन को कोसने के अलावा बेबस हैं। सड़कों पर बरसात के पानी के साथ नालियों जगह-जगह जलभराव और गंदगी का आलम नजर आ रहा है। नालियों की साफ-सफाई नहीं होने से पानी दुकान में घुस गया है। जिससे दुकानदारों का भारी नुकसान हुआ है। नगर की दुर्दशा पर जनता और व्यापारियों में भारी आक्रोश देखने को मिला है। लोगों का कहना है कि अगर नगर पंचायत के कर्मचारियों ने पहले से जल निकासी के सही इंतजाम किए होते और नालियों को साफ कराया होता, तो शायद इस तरह की आज परेशानियाँ नहीं होती।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *