मैत्री विद्या निकेतन इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रिसाली ने कक्षा 10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024-202 र परिणाम प्राप्त किए हैं। मोनिका साहू ने 95.2% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, ट्विंकल मेरीहरे ने 955 और कुमरानी साहू ने 94% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया | इसके अलावा अनिर्बान मुखर्जी ने 92%, वाहिले ने 92%, भविष्य वर्मा ने 90.4%, सृष्टि प्रधान ने 90%, माहि चंद्रा ने 89.2%, सुभाना सदफ ने 89%, रोह 5, सुनिधि चौहान ने 88%, जिया चंद्राकर ने 86.2%, श्रेया पॉल ने 86%, पलक कुमारी गिरी ने 86%, मोहम्मद अ खान ने 84% और मोहम्मद अबू फैजान खान ने 84% अंक प्राप्त किये। इसके अतिरिक्त, 16 छात्रों ने सभी वि योग्यता प्राप्त की है, और विद्यालय का नाम गौरान्वित किया है। विद्यालय ने यह प्रशंसनीय परिणाम छात्रों, शिक्ष विकों और प्राचार्य के कुशल मार्गदर्शन के संयुक्त प्रयासों से प्राप्त किए हैं।









को अध्यक्षा श्रीमती के. राजम सुधाकरन, निदेशक श्री एस. सजीव और श्री एस. साजन, निदेशक एवं प्राचार्या डॉ. प-प्राचार्या डॉ. बीना सजीव, प्रधान अध्यापक श्रीमती निशि साजन सहित सभी शिक्षकों एवं विद्यालय परिवार ने के शानदार प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।