रायगढ़। जिले में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ (Raigarh) जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई को कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वारकर हत्या कर दी। आरोपी ने कुल्हाड़ी से छोटे भाई का सिर धड़ से अलग कर दिया। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार नरकालो निवासी धीरसाय राठिया(41) अपने परिवार के साथ रहता था, जो खेती किसानी का काम करता था। बताया जाता है कि पुश्तैनी जमीन को लेकर उसका अपने छोटे भाई अमीर साय राठिया(40) से विवाद चल रहा था। गुरुवार को अमीर साय राठिया अपने खेत में काम करने गया था। इसी दौरान उसका बड़ा भाई धीरसाय राठिया वहां पहुंच गया। जहां वह अमीर साय से विवाद करने लग गया।