भिलाई। शुभो नोबो बोरसो नव वर्ष के उपलक्ष में उपस्थित हुए भिलाई चरोदा के महापौर आदरणीय श्री निर्मल कोसरे जी का कालीबाड़ी प्रांगण में आगमन हुआ और उन्होंने पूरे बंगाली समाज को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी और कालीबाड़ी प्रांगण के पूरे ग्राउंड में पेबर ब्लॉक लगाने की घोषणा की जिससे बारिश के समय भी हमारे सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाने में कोई असुविधा न हो ।
कालीबाड़ी समिति चरोदा महापौर जी की इस घोषणा के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कालीबाड़ी समिति बीएमवाई चरोदा के अध्यक्ष सपन शाह, वर्किंग प्रेसिडेंट रोथिन दास, वाइस प्रेसिडेंट एनआर घोष, विकास चौधरी, सेक्रेटरी अमिताभ बागची, असिस्टेंट सेक्रेटरी पार्थो चौधरी, देबू मित्रा, ट्रेजरर एच डी बनर्जी, असिस्टेंट ट्रेजरर अरुण राय, ऑडिटर प्रवीण बोस, मंटू विश्वास, बी एन सिन्हा, एसके चंद्रा, रतन सहा, मिहिर घोष, एग्जीक्यूटिव मेंबर दिलीप डे, तपन सान्याल, चिरंजीत भट्टाचार्य, पोलाय सील, एसके मलिक, संजय घोष सभी ने आभार व्यक्त किया नगर निगम भिलाई चरोदा के प्रथम व्यक्ति महापौर निर्मल कोसरे जी का
अध्यक्ष
स्वपन शाहा
कालीबाड़ी समिति
बी एम वाई चरोदा