त्याग ,तपस्या,आस्था व खुशहाली का पर्व तीज- विद्यायक ललित चंद्राकर
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मरोदा टैंक रिसाली में माँ कल्याणी शीतला मंदिर समिति के द्वारा आयोजित त्याग ,तपस्या, व आस्था के पर्व तीजा तिहार व तीजहारीन बहनों के सम्मान समारोह के कार्यक्रम में दुर्ग सांसद विजय बघेल व दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित होकर । सभी बहनों को तीज के पर्व की शुभकामनाएं दी। व साड़ी भेंट कर उनका सम्मान किया। साथ ही पारंपरिक खेल का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर ने प्रदेश की बहन-बेटियों को लोक पर्व तीजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया यह त्यौहार बहन-बेटियों को सखी-सहेलियों और परिवार से मिलने और सुख-दुख बांटने का उत्सवपूर्ण अवसर देता है।
भगवान से सभी प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करता हूँ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष व समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे जी,राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित रजनी रजक जी,अभिनेत्रि उपाशना वैष्णव जी,संगीता रजक जी,पार्षद विधि यादव जी,प्रमुख सलाहकार अरुण वर्मा,तेजराम साहू जी,उपाध्यक्ष रमेश वर्मा जी,सचिव चोवाराम निषाद जी,संभु पटेल,विमल मानिकपुरी, माधव, मुक्तार यादव,पूनम सपहा, मुकेश यादव,प्रमोद साहू,शंकर यादव,मनोज साहू,राजू जंघेल,कोमल राधे,सितारा देवी विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में तिजहरीन बहनी व क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।