नई दिल्ली : सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल और उनकी पत्नी सरिता अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फूलों का गुलदस्ता देकर अभिवादन किया और साथ ही अपने सबसे छोटे बेटे आदित्य अग्रवाल गोलू की शादी का निमंत्रण दिया
बच्चों के साथ पीएम मोदी
सांसद बृजमोहन अग्रवाल के नातिन और नाती ले साथ नज़र आए पीएम मोदी बच्चों अपने साथ रखा उनसे बाते भी की और साथ ही चाकलेट भी खिलाया
सांसद बृजमोहन अग्रवाल प्रधानमंत्री मोदी से अपनी धर्मपत्नी सरिता और दोनों बेटो बेटी और दमांद के साथ भेंट की. उन्होंने ने बताया हमने प्रधानमंत्रीजी को बेटे की शादी में आने का निमंत्रण दिया और उनसे आशीर्वाद लिया. स्नेह प्रेम, आत्मीयता और अपनेपन से भरे प्रधानमंत्री हमें अपने अभिभावक और बड़े भाई लगे. वह मानवीय संवेदनाओं से भरे अत्यंत सहज और सरल है.