कोरबा। जिले में हरदीबाजार थानांतर्गत ग्राम मुड़ापार में एक नवविवाहीता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। अंजली रात्रे 23 वर्षीय ने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठया है इस बात का पता अब तक नहीं चल सका है। डेढ़ साल पहले ही उसने मनोज रात्रे से प्रेम विवाह किया था। आत्महत्या करने से पहले उसने एक सुसाईट नोट छोड़ा है जिसमें उसने खुद की मर्जी से आत्महत्या करने की बात लिखी है। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
हरदीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ापार में उस वक्त सनसनी फैल गई। जब एक नवविवाहीता द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किए जाने की घटना क्षेत्र में आम हुई। अंजली रात्रे (23 वर्षीय) ने घर के म्यांर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दीपका निवासी अंजली ने डेढ़ साल पहले मुड़ापार निवासी मनोज रात्रे से प्रेम विवाह किया था और दोनों का एक बच्चा भी है। खुदकुशी करने से पहले अंजली ने सुसाईट नोट भी छोड़ा है। जिसमें उसने अपनी मर्जी से खुदकुशी करने की बात लिखी है। अंजली की मौत से पूरे परिवार में मातम का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस मर्ग कायम कर लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है। मामले में जांच की जा रही है जिसके बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।