भिलाई ट्विन सिटी-31 अक्टूबर रात्रि 12:00 बजे बग समाज काली मंदिर द्वारा मां काली का पूजा अर्चना किया गया दुर्ग जिले में समस्त काली मंदिर में काली पूजा बड़े धूमधाम से मनाया गया भारी संख्या में भक्तगण मां काली की पूजा में उपस्थित हुए एवं दिनभर उपवास रहकर भर तीन चार बजे पुष्पांजलि देकर मां का भोग ग्रहण किया घर अमावस्या में मां काली का पूजन किया जाता है दुर्ग जिले के विभिन्न काली मंदिर दुर्गा काली मंदिर, नेहरू नगर काली मंदिर, सेक्टर 6 काली मंदिर, रिसाली काली मंदिर, हाउसिंग बोर्ड काली मंदिर, चरोदा काली मंदिर एवं पदम नगर काली मंदिर में बड़े धूमधाम से काली पूजा मनाया गया एवं भोग वितरण किया गया