तेलंगाना : संगारेड्डी से मां की ममता को शर्मसार करने वाला और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां के अमीनपुर में एक महिला ने कथित तौर पर अपने तीन बच्चों को ज़हर देकर उनकी जान ले ली. आरोप है कि 45 साल की रजिता नाम की मां ने अपने प्रेमी के साथ नई जिंदगी शुरू करने के लिए ये कदम उठाया है. स्थानीय लोगों ने शुरू में इस घटना को पारिवारिक विवाद बताया था, लेकिन पुलिस जांच के दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.








सूत्रों के अनुसार, एक गेट टुगेदर के दौरान एक पुराने परिचित से फिर से जुड़ने के बाद हाल ही में रजिता का उसके साथ एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर शुरू हो गया था. कथित तौर पर यह रिश्ता आगे बढ़ा तो रजिता ने अपने नए साथी के साथ जीवन जीने की योजना बनाई.
आरोप है कि उसने इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए अपने पूरे परिवार को खत्म करने का फैसला किया. 27 मार्च को, रजिता ने रात के खाने में परोसे गई दही में ज़हर मिला दिया. लेकिन उसका पति चेन्नय्या बिना कुछ खाए ड्यूटी पर चला गया, जबकि बच्चों ने ज़हरीली दही खा ली. अगली सुबह, जब चेन्नय्या घर लौटे, तो उन्होंने तीनों बच्चों को बेहोश पाया.
साथ ही पेट दर्द की शिकायत कर रही रजिता को उनके पति ने अस्पताल पहुंचाया. शुरू में पुलिस को लगा कि चेन्नय्या ही सबको जहर देकर घर से निकला होगा. लेकिन अब जाकर जांच में रजिता की योजना और इस जघन्य कृत्य के पीछे उसके मकसद का पता चला तो पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस द्वारा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की पूरी जानकारी देने की उम्मीद है.