अचानक आयी बाढ़ चिंगरा पगार वाटरफ़ॉल में फसे एक हज़ार से भी ज़्यादा पर्यटक, पुलिस का रेशक्यू जारी


गरियाबंद -चिंगरा पगार वाटरफ़ॉल में एक हज़ार लोगो की फँसने की खबर सामने आ रही है बारिश् और सावन महीने की वजह से चिंगरा पगार वाटरफ़ॉल अपने पूरे सवाब पर है दूर दूर से सैलानी इस्का लुफ्त उठाने आ रहे पर लगतार बारिश की वजह से आज चिंगरा पगार वाटरफ़ॉल्ट से 500 मीटर पहले नाले में पानी सर से ऊपर आ गया जिसके चलते चिंगरा पगार गए पर्यटक शाम को लौटते वक़्त नाले के बाढ़ में फास गए जिन्हें सुरक्षित निकालने पुलिस और प्रशासन की  टीम प्रहलाद थानापति नारायण धुर्व राजेंद्र धुरवे भिखारी साहू लागतार पर्यटकों को बाहर निकालने में लगे हुए है

वही देख गया की ऐसी अनहोनी को टालने के चलते पुलिस विभाग द्वारा पर्यटक स्थल से पर्यटको को बाहर निकालने शाम ढालने के पहले कहा जाता था परन्तु शैलानियो की इस लापरवाही के चलते आज प्रशासन को पर्यटको  की सुरक्षा को ले कर काफ़ी परेशानीयो को सामना करना पड़ रहा है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *