रायपुर। गजेंद्र श्रीवास्तव प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनने वाली बहुचर्चित रोमांटिक छत्तीसगढ़ी म्यूजिक वीडियो मोरे मन के मयारू 18 मई को शाम 7 बजे जी.एस. प्रोडक्शनस के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी। इस गाने का निर्देशन छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर दीपक आदित्य ने किया है।
कहानी के हिसाब से गाने की कास्टिंग बहुत मजबूत रखी गई है। हीरो चेतन शर्मा है वही हीरोइन स्वाति तिवारी है। इसकी कहानी लिखी है रोशन श्रीवास ने जबकि लिरिक्स म्यूजिक और कोरियोग्राफी आशीष की है और आवाज़ दिया है तन्मय साव ने। इस गाने को कोरबा की सुंदर वादियों में शूट किया गया है जिसमें सतरंगा मुख्य लोकेशन है।
प्रोड्यूसर गजेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि यह रोमांटिक गीत दर्शकों को बहुत पसंद आएगा और वह म्यूजिक और लिरिक्स के साथ इसकी स्टोरी को भी बहुत एंजॉय करेंगे।
देखने वाली बात यह होगी कि स्वाति और चेतन की यह खूबसूरत जोड़ी को लोगो को कितनी प्यार मिलता है।