छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज का मासिक प्रकरण बैठक शंकर नगर स्थित कुर्मी भवन में रखा गया


छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज का मासिक प्रकरण बैठक शंकर नगर स्थित कुर्मी भवन में रखा गया जहां डॉक्टर खूबचंद बघेल के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर छत्रपति शिवाजी महाराज शाहू जी महाराज स्वामी आत्मानंद जी महाराज के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रव्जलित किया गया तत्पश्चात 17 प्रकरण रखा गया जिसमें से 14 प्रकरण का निराकरण किया गया और तीन आवेदन वहां प्राप्त हुआ उसमें भी पुनर्विचार किया गया प्रकरण में दो जोड़ा ऐसे हैं जिनका समाज में लंबित चल रहा था और (तलाक) संबंध विच्छेद के कगार पर पहुंच गए थे ऐसे जोड़े को समाज ने जोड़ने का काम किया है और उन प्रकरणों में उन दोनों पति-पत्नी को पुनः जीवन यापन करने हेतु निर्देशित किया है जो सहर्ष स्वीकार कर दोनों ने अच्छे से दांपत्य जीवन जीने के लिए दुर्ग राज के राजप्रधान दुलारी वर्मा के पदाधिकारियों कार्यकारिणी और सदन के निर्णय को मान्य करते हुए वचन दिया है समाज के निर्णय हमें मान्य है और समाज ने दोनों की उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद देकर दोनों को विदा किया है उपस्थित सदस्यों में बिसौहा राम मदरिया जी रामशंकर वर्मा जी राज मंत्री महेंद्र वर्मा जी सचिव दिनेश वर्मा जी राजेश वर्मा माधुरी वर्मा साधना वर्मा बिटावन वर्मा नागेंद्र अशोक रामप्यारे वर्मा गीता वर्मा प्रहलाद वर्मा नूतन वर्मा विष्णु चंद्रवंशी रोशन वर्मा कांति चंद्रवंशी किरण वर्मा सत्यवती वर्मा गोपाल वर्मा धर्मपाल वर्मा कौशल वर्मा अरुण बघेल आदि समाज के नागरिक गण उपस्थित हुए



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *