रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज 7 जुलाई से मानसून सक्रिय हो चुका है और मौसम विभाग के अनुसार अगले आने वाले 48 घंटे में प्रदेश भर के लगभग सभी जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं राजधानी रायपुर में रविवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। कुछ जगहों पर बारिश भी देखने को मिली है। मानसून के दस्तक देने से अब तक के वर्षा में 22% तक की कमी आई है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार जो कमी है वह मानसून के अंत तक पुरा हो जाने की भी संभावना बताई है।