भिलाई – स्थित रूंगटा पब्लिक स्कूल मे संचालित गोविन्द सिंह चौहान क्रिकेट अकादमिक मे दिनांक 24/03/25 से 30/03/25 तक क्रिकेट कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमे वरिष्ठ अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी एवं पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान मो.अज़हरुद्दीन जी का आगमन हो रहा है
यह सिर्फ़ रूंगटा पब्लिक स्कूल ही नहीं अपितु पुरे भिलाई सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़वासियो के लिए गौरवन्वित पल है








मो.अज़हरुद्दीन जी के आगमन का मुख्य उद्देश्य रूंगटा पब्लिक भिलाई मे चल रहे क्रिकेट कैंप मे उपस्थित खिलाड़ियों को क्रिकेट कौशल मे सुधार, खेल की रणनीति एवं तकनीक सीखना, मानसिक दृढ़ता और आत्मविश्वास बढ़ाना..मुख्य रूप से शामिल है एवं साथ ही क्रिकेट कैंप मे उपस्थित अभिभावको को संध्या काल मे मार्गदर्शित करना की वह कैसे अपने बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए सहायक हो सकते है जिससे वह अपने बच्चो को भविष्य मे चैंपियन के रूप मे देख सके!
ज्ञात हो यह क्रिकेट अकादमी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी श्री राजेश सिंह चौहान जी के मार्गदर्शन मे संचालित है जिसका उदघाटन दक्षिण अफ्रीका के महानतम क्रिकेट खिलाड़ी जोंटी रोड्स जी के करकमलो द्वारा किया गया था!