भिलाई ,जुलाई महीने में मच्छरों के प्रजनन की संख्या बढ़ जाती है। इसको रोकने के लिए नगर निगम भिलाई द्वारा महा अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक रविवार को दिन में 10:00 बजे से 11:00 बजे तक सभी लोग सफाई करेंगे। निगम भिलाई क्षेत्र के विधायक, महापौर, पार्षद, जनप्रतिनिधि, व्यापारी खिलाड़ी सभी अधिकारी कर्मचारी छात्र सभी नागरिक अपने घर की सफाई करेंगे । अपने घरों के कुलर, गमला, पानी का नाद, डब्बा, फ्रिज के नीचे ट्रे। पानी जहां भरता है, आदि जगह का सफाई करके ड्राई डे मनाएंगे । आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने सभी अनुरोध किया है कि सफाई का काम करते हुए फोटो सेल्फी ले निगम के फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम में पोस्ट करें। अपने शहर को डेंगू मलेरिया से बचाना है नंबर वन बनाना है। डेंगू के मच्छर साफ पानी में पैदा होते हैं।
डेंगू से बचने के लिए अपनाऐ इन आसान उपायों को, 1, मच्छरदानी का उपयोग करें। 2,पानी के बर्तनों को भरने से पहले उन्हें साफ करें।3, पानी की सभी टंकियां एवं पत्रों को ढक कारक रखें।
4, बिना उपयोग वाली वस्तुओं को नष्ट करें, ताकि उनमें जल भराव ना हो। 5, पूरे बाजू वाले कपड़े पहने । इन उपायों को करने से हम डेंगू के मच्छरों के काटने से बच सकते हैं।
जनसंपर्क विभाग, नगर पाली निगम भिलाई।