रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के विरोध में संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय अपने साथियों के साथ खमतराई में खाने का तेल, टमाटर, हरी सब्जी, गैस सिलेंडर के साथ दो अर्थी बनाकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उपाध्याय ने कहा कि आज आम जनता की हालत जिंदा मौत के बराबर हो गई। घरेलु सामानों के साथ ही रोजाना चूल्हें में इस्तेमाल होने वाले वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे है इससे आम जनता काफी परेशान है और दूसरी ओर नरेंद्र मोदी मन की बात करने में व्यस्त है।