बीजापुर। क्षेत्रीय विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने आवापल्ली प्रवास के दौरान आवापल्ली के नागरिकों को विकास कार्यों का सौगात देते हुए विभिन्न नवनिर्मित अधोसंरचना का लोकार्पण किया, जिसमें मुख्य रूप से आवापल्ली का नवीन बस स्टैंड, आवापल्ली मे नवीन बाजार शेड का निर्माण सहित मिट्टी-मुरुम सड़क, रंगमंच भवन शामिल है।
आवापल्ली मे बस स्टैंड की क्षेत्र के नागरिकों का वर्षों पुरानी मांग जो अब बनकर पूर्ण हो चुकी है, ग्रामीणों बताया कि क्षेत्रीय विधायक की तत्परता से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आवापल्ली को विकास कार्यों की सौगात दी है, जिसका हम सदैव आभारी रहेंगे अब पानी-बरसात, धूप और गर्मी के दिनों में बस का इंतजार करने में कोई तकलीफ नहीं होगी, क्योंकि 30-35 किलोमीटर की सफर तय करके ग्रामीण आवापल्ली पहुंच कर बस स्टैंड से बस के माध्यम से बीजापुर, तेलंगाना, महाराष्ट्र को जाते है। इसी तरह नवीन बाजार शेड के निर्माण से बाजार व्यवस्थित होगा और सभी मौसम में बाजार मे जाकर खरीदी, बिक्री कर सकते है, अब धूप बरसात जैसे मौसम में बाजार मे कोई दिक्कत नहीं होगी। विकास कार्यों के लोकार्पण के अवसर पर क्षेत्रीय ग्रामीणों मे खुशी की लहर देखने को मिला पूरे कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडिय़म, उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जिला पंचायत व बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य नीना रावतिया उद्दे, जिला पंचायत सदस्य सोमारुराम कश्यप सरिता चापा, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सदस्य प्रवीण डोंगरे, बीज निगम के सदस्य इम्तियाज खान जनपद अध्यक्ष उसूर अनिता तेलम सहित सीईओ जिला पंचायत रविकुमार साहू एसडीएम मनोज बंजारे उपस्थित थे।