दुर्ग ग्रामीण विधान सभा अन्तर्गत मां कल्याणी शीतला मंदिर मरोदा टैंक रिसाली भिलाई पहुंच कर मां कल्याणी माता का आर्शीवाद प्राप्त किया व क्षेत्र वासियों की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना किया
इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा आयोजित स्वर्गीय अलख राम यादव प्रतिभा सम्मान समारोह कार्य क्रम में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ क्षेत्र के प्रतिभा शाली व्यक्तियों का सम्मान किया जाता हैं इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर ने कहा हमारे क्षेत्र प्रतिभा के धनी है यहां सभी खेलो के प्रतिभा शाली लोग है जो अपने काबिलियत के बल पर देश दुनिया में अपना नाम रौशन कर रहे हैं
इसी कड़ी में एक ग्रामीण अंचल की बेटी महज उम्र 15 वर्ष गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में तैराकी में नाम रोशन करने वाली बेटी चंद्रकला ओझा व लोक गायिका दूरदर्शन कलाकार सुश्री ममता शिंदे को आज। स्वर्गीय अलख राम यादव पुरुष्कर प्रदान किया गया यह क्षण हमारे लिए गौरव शाली है ,और उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया
इस अवसर पर प्रमुख रूप से आयोजन समिति अध्यक्ष अरुण वर्मा , संरक्षक पन्नू यादव ,हरी सेन मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे,सांसद प्रतिनिधि पप्पू चंद्रकार,,समाज सेवी सोनू राम सिंग ,पार्षद विधि यादव,मनीष यादव,सरिता देवांगन राजू लाल टिकेश्वरी यादव,तेज राम साहू ऊषा यादव शिक्षिका व चंद्रकला ओझा व बड़ी संख्या में देव तुल्य नारी शक्ति माताएं व श्रद्धालु जन उपस्थित रहे