रायपुर। उत्तर विधानसभा के विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने एकता के सूत्रधार एवम पटेल समाज के गौरव सरदार वल्लभ भाई पटेल के मूर्ति अनावरण में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से विद्युत कनेक्शन को भूमिगत करने की मांग समाज की ओर से की थी जिसकी स्वीकृति माननीय मुख्यमंत्री ने सौगात के रूप में दी थी जिसका आज विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा,पार्षद तिलक पटेल ने पटेल समाज के वरिष्ठजन की उपस्थित में भूमिपूजन कर नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया इसमें लगभग 32लाख की लागत आएगी ।लाल चौक में लगे ट्रांसफार्मर एवम बिजली के पोल व्यवस्थित न होने से सुबह शाम ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है जिसके निवारण में बिजली खंबे हटाए जाएंगे विद्युत कनेक्शन भूमिगत किया जायेगा जिससे आवागमन की सड़को का चौड़ीकरण से आम आम आदमी को राहत मिलेगा रहवासियों ने श्री जुनेजा को पुष्पागुच्छ भेट कर आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर संजय पाठक,पार्षद तिलक पटेल, एल्डरमेंन सुनील भुवाल,मोहन भाई पटेल,मगन,भाई पटेल,बाबू लाल पटेल,हिम्मत भाई पटेल,वीरेंद्र पटेल,नरसिंह पटेल,बाबूलाल पटेल, जबेर भाई पटेल,सूर्यकांत पटेल,दलपत भाई पटेल,वीरेंद्र पटेल,संजय सोनी,संजय सोनी,गौतम यादव,कमल सेन,विजय सिक्का,इमरान खान, डी निवास, राजू ठाकुर मनोज वर्मा अधीक्षण अभियंता, ए के न्यूडिंग कार्यपालन अभियंता,मुकेश त्रिपाठी सहायक यंत्री सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
