विधायक कुलदीप जुनेजा और पार्षद अमितेश भारतद्वाज ने 25लाख के हमर क्लिनिक भवन निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन


रायपुर : छत्तीसगढ़ शासन के शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत सरकार ने हमर क्लिनिक की शुरुवात की ताकि जनता को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके उत्तर विधानसभा के विधायक जुनेजा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवम स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिहदेव को स्वास्थ्य विभाग को प्रेषित किए गए प्रस्ताव को स्वीकृति देने का आग्रह किया था, जिसमे काली माता वार्ड खपरा भट्टी में हमर क्लिनिक भवन का निर्माण किया जाएगा।

RAIPUR NEWS : DGP जुनेजा ने SP, IG की ली बैठक, जुआ, सट्टा, ऑनलाईन गैम्बलिंग और अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही के दिये निर्देश

स्थानीय विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने 25लाख रुपए के हमर क्लिनिक भवन निर्माण कार्य का विधिवत् पूजन कर भूमिपूजन किया। प्रस्तावित चयन स्थान पर कई वर्षो से देवार लोगो का डेरा रहता था जिसे विधायक एवम पोलिस प्रशासन द्वारा समझाईस देकर हटाने में सफलता मिली। इसके अलावा देवारो द्वारा क्षेत्र में चोरी और डेरा से होकर कांपा स्कूल जाती है जो की वहां से गुजरने वाले बच्चो को अवांछनीय तत्वों एवम अनैतिक व्यवहारो सुरक्षा मिलेगी। यह भवन सर्व सुविधा युक्त होगी जिनसे सैंपल कलेक्शन स्टोर, ओपीडी, रजिस्ट्रेशन चेंबर ,मुफ्त दवाई की सुविधा होगी

जुनेजा ने कहा की जनता को बेहतर स्वास्थ्य लाभ देने के लिए हम बाध्य है, आगे भी सुविधा मुहैया कराते रहेंगे। उन्होंने कहा की हमने उत्तर विधानसभा में और शासन को प्रस्ताव भेजी है, स्वीकृत होते ही जगह चयन प्रक्रिया कर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगी। मोबाइल मेडिकल यूनिट एवं हमर क्लीनिकों में अब तक घर के पास अपने ही वार्ड में 1 लाख से अधिक लोगों ने मुफ्त जांच एवं दवा की सुविधा प्राप्त की है। आगे भी हमारी सरकार प्रदेश के स्वास्थ्य लाभ के लिए कार्य करेगी और बेहतर स्वाथ्य सेवा उपलब्ध कराएगी।

इस अवसर पर पार्षद अमितेश भारतद्वाज, हरीश जग्गी, गौतम राहा,देव आशीष, मुकेश जांघेंल, सनद साहू, राजकुमार गंभीर, प्रवीण ठाकुर, अर्जुन राज, पी आर नेताम, भगवती साहू, पूनम साहू सहित क्षेत्रवासी प्रमुख रुप से उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *