पं प्रदीप मिश्रा जी की कथा सुनने पहुंचे विधायक गजेन्द्र यादव, शिव पुराण में हुए लीन


दुर्ग। विश्व विख्यात पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से शिवपुराण की कथा सुनने आज विधायक गजेन्द्र यादव कार्यकर्त्ताओ के साथ आयोजन स्थल छुरिया हालेकोसा जिला राजनांदगाव पहुंचे। उन्होंने श्रद्धालुओं के बीच बैठकर कथा सुने और आरती में भी शामिल हुए। श्री शिवाय नमस्तभयु का जाप करते हुए दुर्गवासियों के सुख- समृद्धि के लिए कामना किये। पंडित प्रदीप मिश्रा को सुनने के लिए हालेकोसा में लगातार लोगों की भीड़ उमड़ रही है। उल्लेखनीय है कि 04 जनवरी से पंडित प्रदीप मिश्रा जी का कथा वाचन हो रहा है, जिसे सुनने के लिए छत्तीसगढ़ सहित अन्य शहरों एवं जिलों से भी लोग हालेकोसा में कथा स्थल पहुंच रहे हैं। आज पंडित मिश्रा जी के कथा वाचन का 5वां दिन रहा। पं. मिश्रा जी ने बताया की शिव महापुराण आपके भीतर विश्वास और भरोसा पैदा करती है। शिव जी पर विश्वास और सच्ची श्रद्धा से एक लोटा जल से सभी समस्या का हल होता है। अपने घर परिवार के सदस्यो में ऐसे संस्कार दे की गलत फैशन और गलत भोजन प्रवेश न करने दे ताकी समाज संस्कारवान बने। उन्होंने कहा की जातिवाद और संप्रदायवाद के नाम पर बाँटने वालों से सजग रहे। किसी का भरोसा और विश्वास तोड़ना पाप की श्रेणी में आता है। बेटियों को शिक्षा में आगे बढ़ाये।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *