मितान योजना के अंतर्गत आज मितान भाई घर आकर लड़के के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अटैच किया और कुछ क्षण में मोबाइल नंबर अटैच हो गया एवं कहे कि 72 घंटे बाद आप इनका प्रिंट आउट निकाल लेंगे वाकई प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के मार्गदर्शन में मितान योजना एक सफल योजना साबित हो रहा है जिसमें घर में बैठकर ही आप नगर निगम के सारे काम जैसे कि आधार कार्ड में नंबर जोड़ना एवं राशन कार्ड, 0 से 5 वर्ष के बच्चों का भी आधार कार्ड बनाते हैं इत्यादि किसी तरह भी कार्य जो कि आपको नगर निगम जाकर चक्कर काटने की जरूरत नहीं आप घर बैठे ही मितान योजना के तहत नितिन भाई से करा सकते हैं इसी तहत पर आज मितान योजना के अंतर्गत आज मेरे घर योगेश साहू आए एवं कार्य किए एक बहुत अच्छा योजना साबित हुआ कहते हैं कि मिशन योजना में कार्य नितिन भाई 12 घंटा कार्य करते हैं सुबह 8:00 से रात्रि 8:00 बजे तक एवं उन्हें टारगेट दिया जाता है 200 लोगों का एक माह में कार्य करना किसी तहत भिलाई चरोदा नगर निगम के तहत मितान योजना के अंतर्गत 40 वालों के लिए पांच मितान भाई है जो पूरे नगर निगम को संभालते हैं एवं कार्य करते हैं







