नाबालिक लड़की का प्रेम माँ पिता देनें गए जान हॉस्पिटल में एडमिट जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर


बलरामपुर  :- आजकल छोटी उम्र में बच्चे बहक जाते हैं कम लडखडानें लगती है इसका कारण होता है प्रेम जाल अक्सर 15 से 20 साल की उम्र में आते-आते कई बच्चे जाल में फंस जाते हैं जो बाद में मां-बाप के लिए मुसीबत का सबक बन जाता है ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में सामने आया हैं जहाँ अपनी नाबालिग बेटी की करतूत से परेशान परिजनों ने आत्महत्या की कोशिश की है। नाबालिग बेटी से परेशान माता-पिता ने खुद को जिंदा जलाने की कोशिश कर डाली। हादसे में दोनों बुरी तर झुलस गए हैं.

जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले अपचारी बालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है। जहां नाबालिग बेटी की हरकतों से परेशान दंपति ने खुद को आग के हवाले कर दिया। दरअसल नाबालिग बेटी का कम उम्र में ही झूठे इश्क के जाल में फंसना मां बाप को नागवार गुजरा। मां बाप ने बेटी को बहुत समझाया लेकिन बेटी एक भी सुनने को तैयार नहीं थी और शादी के झांसे में आकर अपचारी बालक के साथ घर छोड़कर भाग गई। नाबालिग को प्यार में धोखा मिला तो, उसने जहर खा कर आत्म हत्या करने का भी प्रयास किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *