मंत्री अकबर कवर्धा दौरे पर कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल


रायपुर । केबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर सोमवार को कवर्धा दौरे पर रहेंगे।  मौदहापारा निवास से टाटीबंध / कुम्हारी / अहिवारा / धमधा बाजार अतरिया रोड होते हुए खैरागढ़ के लिए प्रस्थान खैरागढ़ आगमन एवं चंद्रपरिसर राज परिवार निवास हाथीवान में लाल सुधीन्द्र सिंह उर्फ बल्लू के परिजनों से भेंट / मुलाकात करेंगे।

दोपहर 2 .10  छुईखदान / गण्डई / स०लोहारा/ कवर्धा होते हुए ग्राम पंचायत लालपुरकला, वि०स० बोहला आगमन एवं ग्रामवासियों से भेंट मुलाकात।

दोप. 02.40 आगमन एवं ग्रामवासियों से भेंट मुलाकात। ग्राम पंचायत सिंघनपुरी (हाथीढोब) वि०ख० बोड़ला आगमन एवं ग्रामवासियों से भेंट। सिंघनपुरी से सरोधा नहर रोड होते हुए भैरवनाकला. वि०स० बोड़ला आगमन एवं नौ कुण्डीय  विष्णु महायज्ञ एवं मानस प्रवचन सत्संग कार्यक्रम में शामिल होगे। ग्राम खैरबनाकला से सरोधा नहर / झण्डी / केशदा होते हुए ग्राम बांधा, वि०स०] बोला आगमन एवं ग्रामवासियों से भेंट / मुलाकात।

शाम 04:30 बजे ग्राम बाधा से केशदा / झण्डी होते हुए कवर्धा आगमन एवं ब्राम्हण समाज सामुदायिक भवन का लोकार्पण।  शाम 04.45 बजे कवर्धा से स्व. मुकेश झारिया के निवास पर लोहारा नाका आगमन एवं परिजनों से भेंट /मुलाकात।

लक्ष्मीनारायण चौबे, कैलाश नगर रोड सुमित बाजार के पास कवर्धा आगमन एवं गृह प्रवेश कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। कवर्धा से लोहारा बाईपास / बेमेतरा / सिमगा / धरसीवा होते हुए रायपुर के लिए प्रस्थान रायपुर आगमन एवं आरक्षित |

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *