भिलाई- चरोदा शहर के प्रथम नागरिक महापौर निर्मल कोसरे ने आज वार्ड 40, गनियारी में एक निश्चित किये गये स्थान पर “हमर क्लीनिक” भवन निर्माण का भूमिपूजन किया।
इस दौरान बड़ी संख्या में भिलाई- चरोदा क्षेत्र के निवासी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन दुर्ग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे महापौर निर्मल कोसरे द्वारा पूरे विधि विधान से निर्माण स्थल पर भूमिपूजन कर श्री फल तोड़ते हुए कहा कि हमर क्लीनिक योजना से ग्रामीण जनो को चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा
कार्यक्रम में महापौर परिषद सदस्य देव कुमारी भलावी, दीप्ति आशीष वर्मा, मनोज डहरिया, एस. वेंकट रमना, ईश्वर साहू सहित मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।