भिलाई-आज मजदूर दिवस के उपलक्ष में बोरे वासी खाने का परंपरा को पूर्व मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में अपने कार्यकाल में प्रारंभ किया था इस परंपरा को निभाते हुए आज हुए भी बोरे वासी का सेवन किया उन्हीं के राह पर कांग्रेस कार्यकर्ता एवं भिलाई चरोद नगर निगम के महापौर निर्मला कोसरे ने भी बोरेवासी का सेवन किया किया एवं समस्त मजदूरों को म ई दिवस के उपलक्ष में शुभकामनाएं एवं बधाईदें