भिलाई-5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल एवं उनके नगर निगम के एम आई सी सदस्य संदीप निरंकारी एवं लालचंद वर्मा और पार्षद गंन सभी ने आज विश्व पर्यावरण के दिवस पर एक पौधा का रोपन किया और सभी ने कहा प्रत्येक घर एक पौधा लगाया जाए तो आज इस भीषण गर्मी का सामना शायद हमें ना करना पड़े भविष्य में भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक पौधा प्रत्येक घर लगाया जाए