आईपीएल 2024 में अब अगला मुकाबला पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद और शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है। मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में होगा। इस बीच गुजरात की टीम अब टॉप 4 में जाने की रेस से बाहर हो गई है, लेकिन टीम सम्मान की खातिर जीत दर्ज करना चाहेगी
अंक तालिका में दोनों टीमों के हाल की बात की जाए तो सनराइसर्ज हैदराबाद की टीम इस वक्त नंबर 4 पर है, लेकिन उसे प्लेऑफ में जाने के लिए कम से कम एक मैच जीतना होगा। टीम के पास 12 मैचों में 14 अंक हैं और अगर अगला मैच जीतती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे। हालांकि इसके बाद भी उसका एक लीग मैच बचा रहेगा। वहीं गुजरात की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर है और केवल 11 अंक उसके पास हैं। टीम इस वक्त नंबर आठ पर है, उसे जीत हार से अब कुछ ज्यादा असर नहीं पड़ेग
पिच रिपोर्ट
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच की बात की जाए तो ये अब तक बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है। यहां बैट पर बॉल अच्छी तरह से आती है, लिहाजा बल्लेबाज आराम से अच्छे स्ट्रोक खेल पाते हैं। यहां पर गेंदबाजों के लिए हल्की सी मदद होती है, लेकिन उसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ती है और पसीना बहाना पड़ता है। यहां पर पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 171 रन है, लेकिन उम्मीद है कि अगले मैच में इससे कुछ ज्यादा ही बड़ा स्कोर बनेगा। यहां पर तेज गेंदबाज जरूर कुछ प्रभावी नजर आते हैं, लेकिन स्पिनर्स के लिए यहां ज्यादा कुछ नहीं होता है।
सनराइजर्स हैदराबाद
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत।
गुजरात टाइटंस
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी।