बिलासपुर – 22 नवम्बर, 2024
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के लखोली- रायपुर रेल खंड के बीच तीन पुराने ब्रिज के कायाकल्प का कार्य सहित अनेक कार्यो किया जाएगा ! इस कार्यों के फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगी ! जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
रद्द होने वाली गाड़ियों:-
1. दिनांक 25 नवम्बर, 02 एवं 09 दिसम्बर, 2024 को टिटलागढ़ से चलने वाली 08277 टिटलागढ़ -रायपुर स्पेशल रद्द रहेगी !
2. दिनांक 26 नवम्बर, 03 एवं 10 दिसम्बर, 2024 को रायपुर से चलने वाली 08278 रायपुर – टिटलागढ़ स्पेशल रद्द रहेगी !
3. दिनांक 25 नवम्बर, 02 एवं 09 दिसम्बर, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली 08528 विशाखापटनम – रईउर स्पेशल रद्द रहेगी !
4. दिनांक 26 नवम्बर, 03 एवं 10 दिसम्बर, 2024 तक रायपुर से चलने वाली 08527 रायपुर – विशाखापटनम स्पेशल रद्द रहेगी !
देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां:-
1. दिनांक 25 नवम्बर, 02 एवं 09 दिसम्बर, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली 18530 विशाखापटनम –दुर्ग एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी !