रायपुर। अगर आप छत्तीसगढ़ में रहते हैं और रविवार छुट्टी वाले दिन कही जाने का सोच रहे है तो यह खबर आप ही के काम का है। दरअसल रेलवे ने आज कई लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया है। सरोना से कुम्हारी के बीच नॉन इंटरलॉकिंग अपग्रेडेशन कार्य किया जा रहा है। यही वजह है कि रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
रेलवे की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक सरोना और कुम्हारी के बीच ऑटोमेटिक सिगनलिंग और अन्य अधोसंरचना विकास के तहत कई कार्य किए जाएंगे। इसलिए रायपुर और दुर्ग से गुजरने वाली 17 गाड़ियों को रद्द किया गया है।
इनमें रायपुर-दुर्ग और दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर और अन्य स्पेशल ट्रेन शामिल है। इसके अलावा रायपुर से बिलासपुर पैसेंजर भी आज रद्द रहेगी। साथ ही डोंगरगढ़ लोकल ट्रेन आज रायपुर नहीं आयेगी। यह ट्रेन सिर्फ दुर्ग से डोंगरगढ़ तक चलेगी। वहीं अंतागढ़ पैसेंजर आज रायपुर नहीं आयेगी। यह ट्रेन दुर्ग से अंतागढ़ तक चलेगी।