इंफाल। मणिपुर में बीते दो महीने से चल रही हिंसा के बीच माना जा रहा है कि जल्द ही सीएम एन बीरेन सिंह इस्तीफा दे सकते हैं। सीएम की ओर से राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात का वक्त मांगा जाना इस बात की ओर इशारा कर रहा है।इससे पहले विपक्ष की सर्वदलीय बैठक में राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई थी। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी अभी मणिपुर के दौरे पर हैं। केंद्र सरकार की काफी कोशिशों के बाद भी हिंसा की छुटपुट घटनाएं मणिपुर में देखने को मिल रही हैं।
माना जा रहा है कि करीब दो महीनों से सुलगते मणिपुर के हालात पर काबू न पाने के चलते सीएम बीरेन सिंह राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं, जिसके बाद यह देखना होगा कि आगे राज्य की बागडोर किसके हाथों में जाती है?