मंडल अध्यक्ष चरोदा सुषमा जेठानी ने कावड़ियों का आरती एवं तिलक लगाकर अभिनंदन किया


भिलाई-जोन वन खुर्सीपार से जी रोड होते हुए डबरा पर भिलाई 3 रेलवे कॉलोनी से शिवनगर या शिव धाम देवलौदा चरोदा शिव मंदिर जिसकी स्थापना 1300 ईसवी पूर्व हुआ भगवान भोलेनाथ पर जल अभिषेक करने पहुंचे भिलाई भाजपा कोषाध्यक्ष विनोद सिंह और दूसरी और चरोदा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी शिव मंदिर देवलौदा पहुंचे शिव जी का जल अभिषेक करने कहते हैं कि सावन मास में भगवान शिव तीन लोक में भ्रमण करते हैं अर्थात धरती लोक में भी वे भ्रमण करते हैं और सावन मास पर पूजा अर्चना करने से भक्तों को फल जल्दी प्राप्त होता है चरोदा मंडल अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जेठानी ने विनोद सिंह का जत्था मैं जिला भाजपा अध्यक्ष महेश वर्मा भी उपस्थित थे एवं चरोदा मंडल के जाते को तिलक एवं आरती लगाकर पुजारा अर्चना की उजाला अर्चना करते समय उनके साथ उपस्थित थे नगर निगम भिलाई चरोदा के पार्षद फिरोज फारुकी एवं भारी संख्या में महिलाएं सभी ने भक्तजनों का भारतीय एवं तिलक लगाकर अभिनंदन किया



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *