जोन 01 नेहरू नगर चैंक से सूर्या माॅल तक सड़क के किनारे अवैध रूप से बड़े-बड़े घेरे बनाकर व्यापार करने वालों पर निगम की बड़ी कार्यवाही


भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत बड़ा-बड़ा घेरा बनाकर दुकान संचालको द्वारा अवैध रूप से सड़क के किनारे फल जूस नारियल पानी नाश्ता सेंटर चाय पकौड़े एवं फास्ट फूड बेचने वालों पर अवैध कब्जा निरोधक दस्ता द्वारा हटाया गया। ठेला, टीन का शेड, बांस बल्ली, तिरपाल, लगाकर लगाकर अस्थायी दुकान लगाकर संचालन किया जा रहा था। जिसे जोन 01 नेहरू नगर एवं तोड़फोड़ दस्ता की टीम द्वारा अस्थायी दुकानो को जेसीबी द्वारा हटाने की बड़ी कार्यवाही करते हुए जगह को खाली करवाया। टूटे हुए टूटे हुए मालवों को डंपर से भरकर हटवाया गया जिससे रोड बाधित न हो।
आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव को सूचना मिली थी, कि कुछ दुकानदारो द्वारा अवैध रूप से दुकान लगाकर संचालन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर आयुक्त ने जोन 01 के अधिकारियो को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। अधिकारियो द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया, जिसमें यह पाया गया कि दुकानदारो द्वारा अस्थायी दुकान लगाकर संचालन किया जा रहा है। जिसके कारण सड़क पर दुकान संचालन से भीड़ इक्कठा हो रही है और आने जाने वालो को असुविधा हो रही है। गौरतलब है कि स्थानीय निवासियों द्वारा बताया गया कि कुछ रसूखदा जो सामने नहीं आते हैं पर्दे के पीछे व्यापार करवाते हैं। पहले छोटा सा घेरा करके व्यापार करेंगे फिर धीरे-धीरे बढ़ते बढ़ते जाएंगे सड़क के किनारे की पूरी जमीन पर अपना कब्जा बना लेंगे। अच्छा खासा व्यापार चलता है। ट्रैफिक जाम हो जाता है। जिसे देखकर जोन 01 नेहरू नगर की टीम द्वारा मौके पर पहुचकर जे.सी.बी. के माध्यम से सभी दुकानों को एक लाइन से हटाया और जगह को खाली करवाया। निगम की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, फिर भी आदत से मजबूर व्यवसाय शुरू कर देते हैं। नेहरू नगर चैंक से सूर्या माॅल चैंक तक दुकान हटाने की कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान जोन आयुक्त येशा लहरे, सहायक राजस्व अधिकारी मलखान सिंह सोरी, निरंजन असाटी, यात् रामचंद्राकार, शशांक सिंह स्वच्छता निरीक्षक कमलेश द्विवेदी, तोड़फोड़ दस्ता प्रभारी हरिओम गुप्ता अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *