केरल के कासरगोड जिले में सोमवार शाम एक स्कूल बस और ऑटोरिक्शा के बीच आमने सामने भीषण टक्कर हो गई. हादसा इतना भयानक था कि चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गईपुलिस अधिकारी ने कहा कि इस दुर्घटना में स्कूल बस और ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे. उन्होंने कहा कि बस चालक पुलिस हिरासत में है और जल्द ही इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.इस हादसे पर कुछ स्थानीय लोगों ने टीवी चैनलों को बताया कि हादसे के बाद एम्बुलेंस बुलाने के बावजूद उसे वहां पहुंचने में समय लगा. प्रशासन पर देरी करने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि चारों महिलाएं एक ही परिवार की थीं.