बीजापुर में बड़ा हादसा होने से टला, खुले में फेंका कचरा, ट्रांसफार्मर में लगी आग, दमकल विभाग की गाड़ी ने पाया काबू


बीजापुर :- में बड़ा हादसा होने से टल गया। गोंडवाना भवन के पास बिजली ट्रांसफार्मर में आग लग गई है। बताया जा रहा है दुकानदार रोज का निकलने वाला कचरा ट्रांसफार्मर के पास फेंक देते हैं. इसी को आग लगने का कारण बताया जा रहा है. आग लगने से आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई


देखते ही देखते आग की लपटे आसमान छूने लगी। आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी।काफी देर के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान ट्रांसफार्मर में कई धमाके भी हुए हैं जिसके चलते लोगों में दहशत फैल गई। अनहोनी के डर से कोई भी ट्रांसफार्मर के निकट जा नहीं जा सका।आग लगने के दौरान नहीं नगर की विद्युत सप्लाई ठप हो गई। आग लगने के चलते गनीमत यह रही कि जिस अस्थाई ट्रांसफार्मर में आग लगी उसके पास रखे ट्रांसफार्मरों ने आग नहीं पकड़ी, वरना स्थिति और भी भयावह हो सकती थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *