मैत्री विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने मनाया अपना 35 वां वार्षिक उत्सव


भिलाई। मैत्री विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल रिसाली ने 35 वां वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह पूरे जोश औ नाया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आर. एन. सिंह, प्राचार्य, गवर्नमेंट व्ही वाय टी, पी जी ऑटोनो त्तीसगढ़ और विशिष्ट अतिथि की गरिमा में डॉ. एल. एस. निगम, भूतपूर्व वाइस चांसलर, श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यू र सेवानिवृत्त प्रोफेसर एंड इतिहास प्रभारी, पं रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी, रायपुर, छत्तीसगढ़ थे।









ार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। स्वागत भाषण मान एस. सजीव ने दिया । विद्यालय की प्रबंधक एवं प्राचार्या डॉ. सजीता थंबी ने विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास ए काश डालते हुए वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विद्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभावान विद्यार्थियों और शैक्षणि ग्रणी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा प्त करने वाले विद्यार्थियों को फाउंडर प्रेसिडेंट छात्रवृत्ति और आर्थिक रूप से कमजोर और प्रतिभाशाली विद्यार्थिय गाधरन और स्वर्गीय श्री भास्करन कुल तेरह छात्रवृत्तियां प्रदान की गई। विद्यालय की वार्षिक पत्रिका “मैत्री” का विम ख्य अतिथि जी ने अपने भाषण में प्रतिभाशाली पुरस्कृत विद्यार्थियों को बधाई देते हुए स्वामी विवेकानंद जी के लते हुए शिक्षा और संस्कार की व्याख्या की और संस्कार के बिना शिक्षा को महत्त्वहीन कहा। विद्यार्थी के जीवन में रु का स्थान श्रेष्ठ है अतः माता पिता को बच्चों के अच्छे संस्कार पर ध्यान देना चाहिए।

शिष्ट अतिथि जी ने अपने भाषण में शिक्षा के क्षेत्र में अपने अनुभव साझा करते हुए पलकों से अनुरोध किया कि धिकतम अंकों की आकांक्षा न रखते हुए उन्हें श्रेष्ठ नागरिक बनने को प्रोत्साहित करें और उनका सर्वांगीण विकास ार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति में प्री-प्राइमरी के विद्यार्थियों ने “कलरफुल भारत” और भारतीय त्योहारों पर सुंदर मनम या प्राथमिक और माध्यमिक कक्षा के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, टाइगर रिजर्व, “एक भारत श्रेष्ठ भारत”, न्य एवं संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया। स्त्री

यर सेकेंडरी के विद्यार्थियों ने “वसुधैव कुटुंबकम” और फ्यूजन सॉन्ग पर मनमोहन नृत्य प्रस्तुत किया। युवाओं क गरण गीत “आरंभ है प्रचंड” का मधुर समूह गान और युवाओं की समस्याओं पर आधारित नुक्कड़ नाटक “वर्तमान प कर्षक मंचन किया गया। अतिथियों को स्मृतिचन्ह सप्रेम भेट देकर विदाई दी गई। इस अवसर पर संस्था की अध्य धाकरण मैडम, संस्था के प्रबंधक बंधु श्रीमान एस सजीव एवम एस साजन, विद्यालय की प्रबंधक एवं प्राचार्या पप्राचार्या डॉ बीना सजीव, प्रधान अध्यापिका श्रीमती निशी साजन और मैत्री विद्या निकेतन पाटन की प्राचार्या श्रीमत त्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ सुरेखा पाटिल तथा विद्यालय परिवार उपस्थित था।

ार्यक्रम का संचालन उपप्राचार्या डॉ बीना सजीव, श्रीलता धावला, अभिषेक सिंग, मृत्युंजय तिवारी, तनिशा देवांगन, दु हू, तुमेश्वरी साहू, अनुष्का राय शर्मा ने किया। अतिथियों का आभार प्रदर्शन प्रधानाध्यापिका श्रीमती निशी साजन समापन राष्ट्रगान के द्वारा किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *