मैत्री विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल रिसाली ने 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा श्रीमती राजम सुधाकरण मैडम जी और गणमान्य अतिथियों ने अपने कर कमलों से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। राष्ट्रगान के पश्चात स्कूल हेड गर्ल अंकिता पॉल ने राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक एवम प्राचार्या डॉ. संजीता थंबी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के ही दिन राष्ट्र के सुगम विकास के उद्देश्य से हम भारतीयों के लिए संविधान बनाया गया था ।








प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वे अनुशासन में रह कर अपने कर्तव्यों का पालन करें। अनुशासन से तात्पर्य है कि सही कार्य, सही वक़्त पर सही तरीके में संपन्न किया जानाचाहिए। इस गणतंत्र दिवस के विषय “स्वर्णिम भारत- विरासत और विकास ” के लिए, प्रत्येक नागरिक को किसी भी संस्था और राष्ट्र के प्रति अपना योगदान नैतिक मूल्यों के साथ देने से ही राष्ट्र का विकास सम्भव है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर “सोनाक्षी चौबे नवमीं अ” ने हिंदी में तथा “सृष्टि प्रधान दसवी स” ने इंग्लिश में गणतंत्र दिवस के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किए। “श्रद्धा शर्मा चौथी ब” ने कविता पाठ किया। प्राथमिक और हायर सेकंडरी के विद्यार्थियों ने मनमोहक देश भक्ति समूह गानों की प्रस्तुति दी। देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया। शिक्षा महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ी देशभक्ति मनमोहक समुह लोक गीत प्रस्तुत किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पदक और प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया। अन्तरशालेय क्रिकेट प्रतिस्पर्धा के खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और “मेन ऑफ द मैच” का खिताब “अंश गुप्ता बारहवीं ब” को प्रदान किया गया। अन्तर शालेय फुटबॉल मैच के खिलाड़ियों को “रनर अप ट्रॉफी” प्रदान किया गया । विद्यालय सर्वश्रेष्ठ सदन का चल वैयजंती गांधी सदन को प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा श्रीमती राजम सुधाकरण मैडम, विद्यालय की प्रबंधक एवं प्राचार्या डॉ सजीता थंबी, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती निशी साजन, भिलाई मैत्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ सुरेखा पाटिल, विद्यालय एवम महाविद्यालय परिवार उपस्थित था। कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरण कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन तुषार देशलहरा और अनिर्बान मुखर्जी ने किया।