मैत्री विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रिसाली ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी से पूर्व दिवस पर बड़े हर्ष और उल्ला साथ दही लूट और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर प्री प्राइमरी और प्राइमरी के विद्यार्थियों ने श्री कृष्ण जी की बाल लीलाओं और गोपियों संग रासलीला का मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।







प्राइमरी और मिडिल कक्षा के विद्यार्थियों ने श्री कृष्ण जी पर कविता पाठ किया। प्रायमरी और हायर सेकंडरी ब विद्यार्थियों ने उनके जीवन पर अपने विचार प्रस्तुत किये और श्री मद भगवत गीता के श्लोकों का वाचन किया। मिडिल और हायर सेकेंडरी के विद्यार्थियों ने श्री कृष्ण भजन की मनमोहक प्रस्तुति कर मंत्र मुग्ध कर दिया । इस अवसर पर विद्यालय की उपप्राचार्या डॉ बीना सजीव ने विद्यार्थियों के जोश, उत्साह और सुंदर प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए प्रोत्साहित किया और जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए श्री कृष्ण जी के जीवन से शिक्षा की बात कही।
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा श्रीमती राजम सुधाकरण मैडम, प्रबंधक श्रीमान एस सजीव, विद्यालय उपप्राचार्या डॉ बीना संजीव, प्रधानाध्यापिका श्रीमती निशि साजन और विद्यालय परिवार उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन दही लूट के द्वारा किया गया ।